इंदौर: पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए आईजी ने वायरलेस सेट पर गाया- ‘हम होंगे कामयाब’
इंदौर: पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए आईजी ने वायरलेस सेट पर गाया- ‘हम होंगे कामयाब’
इंदौर/भाषा। कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर इंदौर में लागू कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर तैनात 3,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को अनूठी पहल की।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विवेक शर्मा ने ‘गीत हम गाएंगे, कोरोना तुम्हें हराएंगे’ अभियान की शुरुआत के दौरान मशहूर गाना ‘हम होंगे कामयाब एक दिन’ वायरलेस सेट पर गाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।शर्मा ने कहा, इंदौर में कर्फ्यू ड्यूटी पर 3,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। मैंने उनका हौसला बढ़ाने के लिए गीत गाया। इसके साथ ही, उन्हें कहा कि ड्यूटी के दौरान वे जनता के प्रति संवेदनशील बने रहें और खुद को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के पूरे उपाय भी करें।
आईजी ने पुलिसकर्मियों को यह सलाह भी दी कि कर्फ्यू तोड़कर बेवजह बाहर घूमने वाले आम लोगों के खिलाफ बल प्रयोग या सख्त कानूनी कदम उठाने के बजाय वे उनमें सुधार के लिए कुछ नवाचारी कदम उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा, ऐसे लोगों को शहर के प्रमुख स्थानों पर कुछ समय के लिये तैनात किया जा सकता है ताकि उन्हें पता चले कि कर्फ्यू के दौरान पुलिस का काम आसान नहीं है।
#WATCH मध्य प्रदेश, इंदौर I.G. विवेक शर्मा ने पुलिस कर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए ‘हम होंगे कामयाब’ गाना गाया -‘साथियों इस गीत में एक बड़ा संदेश छुपा हुआ है अगर हम साथ-साथ हाथ में हाथ डालकर चलेंगे तो इस जंग को जीत सकते हैं। हम कोरोना से डरेंगे नहीं तभी हम कामयाब होंगे।’ pic.twitter.com/AAInJc5kXp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
शर्मा ने एक अन्य सुझाव का जिक्र करते हुए कहा कि कर्फ्यू का उल्लंघन करते पकड़े गए लोगों से माफी मंगवाकर इसका वीडियो उनके संपर्क के लोगों को भेजे जा सकते हैं ताकि उन्हें नियम-कानून तोड़ने पर शर्मिंदगी महसूस हो सके।
आईजी ने बताया कि ‘गीत हम गाएंगे, कोरोना तुम्हें हराएंगे’ अभियान के तहत शहर के सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी हर रोज सुबह 11:00 बजे दो मिनट के लिए वायरलेस सेट पर उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान हौसला बढ़ाने वाले गीत गाए जाने के साथ मौजूदा हालात को लेकर अनुभव साझा किए जाएंगे और खासकर इलाके में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों से सुझाव लिए जाएंगे।