Dakshin Bharat Rashtramat

राशन लेने गया बेटा दुल्हन लेकर लौटा, परिवार में जमकर बवाल, थाने तक पहुंचा मामला

राशन लेने गया बेटा दुल्हन लेकर लौटा, परिवार में जमकर बवाल, थाने तक पहुंचा मामला

सांकेतिक चित्र

गाजियाबाद/दक्षिण भारत। लॉकडाउन के दौरान एक युवक सब्जी और राशन लेने घर से निकला था, लेकिन दुल्हन लेकर आ गया। इससे युवक के घर में जमकर बवाल मचा और मामला थाने तक जा पहुंचा है।

यह घटना गाजियाबाद निवासी एक परिवार में हुई, जहां मां ने बेटे को सब्जी और राशन लाने के लिए भेजा, लेकिन उसे क्या पता था कि बेटे के दिमाग में क्या खुराफात चल रही है। युवक राशन के बजाय दुल्हन लेकर घर पहुंचा तो परिवार में खूब हंगामा हुआ।

युवक की मां ने साफ कह दिया कि वह लड़की को अपने घर में नहीं घुसने देगी। मां को शक है कि युवक अपनी प्रेमिका को ‘पत्नी’ बनाकर घर ले आया है। बाद में लड़की दुल्हन के लिबास में ही थाने आई। इस दौरान युवक का परिवार भी मौजूद था।

युवक की मां कहती हैं कि दोनों की शादी हुई भी है या नहीं, इस बात का कोई प्रमाण नहीं है। हालांकि युवक की दलील है कि दोनों ने एक मंदिर में शादी रचाई थी। मां, बेटे और ‘दुल्हन’ के त्रिकोण में पुलिस की एंट्री ने इसे और रहस्यमय बना दिया है।

पुलिस ने परिवार और लड़का-लड़की की समझाइश की। माहौल शांत करने के लिए युवक अपनी ‘दुल्हन’ के साथ किराए के एक म​कान में रहने चला गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही इस मामले का कोई हल निकलेगा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture