Dakshin Bharat Rashtramat

होटल में भोजन सर्व कर रही लेडी रोबोट, लोगों का लगा तांता

होटल में भोजन सर्व कर रही लेडी रोबोट, लोगों का लगा तांता

शिवमोग्गा/दक्षिण भारत। आमतौर पर जब हम किसी होटल में जाते हैं तो ऑर्डर लेने वेटर आते हैं और फिर वही खाना सर्व भी करते हैं। हालांकि, जब टेक्नॉलोजी हर क्षेत्र में आगे आ गई है तो यहीं पीछे क्यों रह जाए? कर्नाटक में शिवमोग्गा का एक रेस्तरां अपनी खास तकनीकी पहल के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां खाना सर्व करने में वेटर्स की मदद कर रहा है एक रोबोट। इसे देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है।

शिवमोग्गा के विनोबा नगर पुलिस चौकी स्थित दर्शिनी होटल में खाना ऑर्डर करने पर रोबोट गर्ल आती है और ‘गुड मॉर्निंग’ से आपका स्वागत करती है। रेस्तरां में घूम-घूमकर वह खाना भी सर्व करती है। रेस्तरां के कर्मचारी उसमें लगी ट्रे पर खाने-पीने के सामान की ट्रे रख देते हैं और वह उसे सही टेबल पर पहुंचा देती है। लोगों के लिए यह काफी रोचक अनुभव है।

रोबोट के बारे में पता चलते ही लोगों की भीड़ उसे देखने के लिए पहुंचने लगी। आलम ऐसा था कि होटल में खाने से ज्यादा लोग सिर्फ रोबॉट को देखने जा रहे थे। जब उन लोगों को काबू में करना मुश्किल हो गया तो होटल के मालिक ने कुछ देर के लिए रोबोट की सेवा रोक दी।

होटल के मालिक राघवेंद्र ने बताया है कि जल्द ही इसे दोबारा शुरू किया जाएगा। राघवेंद्र ने बताया कि इस रोबॉट के बारे में उन्हें अपने दोस्त से पता चला। उन्होंने विजयवाड़ा जाकर उसे खरीद लिया। इसकी कीमत 5.5 लाख है। राघवेंद्र ने बताया कि रोबॉट की बैट्री रीचार्ज करने पर यह 30 घंटे तक काम कर सकता है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture