Dakshin Bharat Rashtramat

ऑनलाइन धोखाधड़ी: स्कूटी बेचने के नाम पर साधु से ठगे 1.61 लाख रुपए

ऑनलाइन धोखाधड़ी: स्कूटी बेचने के नाम पर साधु से ठगे 1.61 लाख रुपए

सांकेतिक चित्र

मथुरा/भाषा। फेसबुक पर ऑनलाइन स्कूटी बेचने संबंधी पोस्ट साझा करने वाले एक व्यक्ति ने यहां एक साधु से एक लाख 61 हजार रुपए कथित रूप से ठग लिए। दरअसल साधु ने स्कूटी खरीदने के लिए 1,61,000 रुपए का भुगतान कर दिया था लेकिन उसके पास स्कूटी नहीं पहुंची।

कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्यवाही कर रही है। अटल्ला चुंगी के निकट राधाकृष्ण मंडप आश्रम में रह रहे स्वामी राजेश्वरानंद की शिकायत के अनुसार, उन्होंने तीन जुलाई को फेसबुक पर स्कूटी बिकने की एक पोस्ट देखी थी। इसे खरीदने के लिए साधु ने फेसबुक पर दिए फोन नंबर पर संपर्क किया।

स्वयं को सैन्यकर्मी बताने वाले स्कूटी विक्रेता ने साधु से 1,61,000 रुपए ई-वॉलेट के माध्यम से अपने बैंक खाते में डलवा लिए, लेकिन स्कूटी नहीं भेजी। साधु ने रुपए वापस मांगे तो अज्ञात व्यक्ति आनाकानी करने लगा। इसके बाद साधु ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture