Dakshin Bharat Rashtramat

विमान में यात्रियों को जल्द मिलेगी इंटरनेट सेवा : प्रभु

विमान में यात्रियों को जल्द मिलेगी इंटरनेट सेवा : प्रभु

नई दिल्ली/वार्तानागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को कहा कि सरकार घरेलू उ़डान में यात्रियों इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है। प्रभु ने शनिवार को टवीट कर कहा कि सरकार इस दिशा में नियम संबंधी मसलों पर ध्यान दे रही है ताकि यात्रियों को जल्द ही यह सुविधा दी जा सके। केंद्र सरकार उ़डान के दौरान इंटरनेट सेवा देने के प्रति बेहद उत्सुक है।उल्लेखनीय है कि दूरसंचार विभाग ने भारतीय वायुक्षेत्र में उ़डान के दौरान डाटा सर्विस देने के प्रस्ताव को सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा है। हाल ही में नागर विमानन सचिव राजीव नयन चौबे ने भी यह जानकारी देते हुए कहा था देश में विमानों में इंटरनेट सेवा के लिए लाइसेंसिंग की प्रक्रिया अगले दो महीने में शुरू होने की उम्मीद है और उसके बाद यात्री उ़डान के दौरान इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture