Dakshin Bharat Rashtramat

अपराधियों की किस्मत खराब! लूटने के लिए रुकवाई गाड़ी, अंदर बैठी पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपराधियों की किस्मत खराब! लूटने के लिए रुकवाई गाड़ी, अंदर बैठी पुलिस ने किया गिरफ्तार

सांकेतिक चित्र

भिवानी/भाषा। हरियाणा की भिवानी पुलिस ने रोहतक के संदीप बड़वासनी गैंग के शूटर अजय उर्फ टोनी को दो साथियों सहित गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। टोनी पर रोहतक पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि टोनी बीती देर रात अपने साथियों के साथ किसी गाड़ी को लूटने की फिराक में था।

इसी के तहत उसने मुंढ़ाल पुलिस चौकी स्टाफ की गाड़ी को रुकवाया, लेकिन पुलिस ने उसे साथियों सहित दबोच लिया। अजय उर्फ टोनी रोहतक के संदीप बड़वासनी गैंग का शूटर है, जिस पर दो लोगों की हत्या और लूट के कई संगीन मामले दर्ज हैं। सिंह ने बताया कि रोहतक में संदीप बड़वासनी और रवि लांबा नाम के दो गैंग हैं, जो आपस में बदला लेने के लिए कई हत्याएं कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि टोनी जींद जिले के गांव कमशखेड़ा निवासी अपने साथी सुमित और सोमवीर के साथ जींद रोड पर तालु-जताई गांव के पास बाइक पर सवार होकर किसी गाड़ी को लूटने की फिराक में था। इसी दौरान मुंढ़ाल पुलिस चौकी की टीम वहां पहुंची तो टोनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस की गाड़ी को लूटने के लिए रुकवाया, लेकिन पुलिस को देखकर वे भागने लगे। सिंह ने कहा कि मुंढ़ाल पुलिस चौकी प्रभारी रामअवतार ने अपनी टीम के साथ इन तीनों बदमाशों को दबोच लिया। फिलहाल इन बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture