Dakshin Bharat Rashtramat

जिसकी शादी में नाच रहे थे डब्बू अंकल, उसे नकाबपोश शख्स ने मारी गोली

जिसकी शादी में नाच रहे थे डब्बू अंकल, उसे नकाबपोश शख्स ने मारी गोली

dancer unle

ग्वालियर। गोविंदा के डांस स्टाइल को कॉपी कर मशहूर हुए डब्बू अंकल के साले को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी है। जानकारी के अनुसार, गोविंदा के डांस स्टाइल से सोशल मीडिया पर अचानक मशहूर हुए डब्बू अंकल यानी संजीव श्रीवास्तव के साले को हमलावर ने गोली मार दी है। डब्बू अंकल विदिशा के निवासी हैं। इसके बाद वे ग्वालियर रवाना हो गए। वे जिस साले की शादी में डांस कर मशहूर हुए थे, उसी पर हमला हुआ है।

डब्बू अंकल के साले का नाम कुशाग्र श्रीवास्तव है। उन्हें अज्ञात नकाबपोश ने गोली मारी है। कुशाग्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, नकाबपोश शख्स चोरी करने के लिए कुशाग्र के घर में प्रविष्ट हुआ था।

जब कुशाग्र ने उसे देखा तो रोकना चाहा। इस बीच दोनों में संघर्ष हुआ और चोर ने गोली चला दी। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। हमलावर की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गोविंदा के डांस की कॉपी कर संजीव श्रीवास्तव बहुत मशहूर हो गए थे। उनके डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। इसके बाद उन्हें लोगों ने डांसर अंकल और डब्बू अंकल जैसे कई नामों से नवाजा।

ये भी पढ़िए:
– चीन में राह चलती मुस्लिम महिलाओं के कपड़े काट रही है पुलिस
– राजस्थान से भी छोटा क्रोएशिया कर चुका ये बड़े कारनामे
– क्या ममता के गढ़ में रैलियां कर बंगाल में कमल खिलाएंगे नरेंद्र मोदी?

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture