लखनऊ/भाषाभाजपा में शामिल होने के बारे में अभी पत्ते नहीं खोल रहे सपा के पूर्व नेता एवं राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने आज कहा कि राजनीति में उनकी जो भी हैसियत है, वह योगी (आदित्यनाथ) और (नरेन्द्र) मोदी के लिए है। सिंह ने कहा, मैं (भाजपा में शामिल होने के लिए) कोई प्रयास नहीं कर रहा हूं्। मैं मोदी जी को पसंद करता हूं और उनके समर्थन में खडा हूं । इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी मैंने भाजपा का खुलकर समर्थन किया था लेकिन भाजपा में शामिल नहीं हुआ था। यह मेरे हाथ में नहीं है कि मैं भाजपा में जाऊं या नहीं जाऊं। सिंह ने कहा, मैं अमर सिंह हूं और मेरे नाम की जो भी हैसियत है, वह योगी और मोदी के लिए है न कि बुआ (बसपा सुप्रीमो मायावती) और बबुआ (सपा मुखिया अखिलेश यादव) के लिए। वह भाजपा में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से कथित बातचीत और आजमगढ से राजभर की पार्टी से चुनाव लडने की संभावना के बारे में पूछने पर सिंह ने कहा, मेरी राजभर से ऐसी कोई बात नहीं हुई। मेरा (राज्यसभा सांसद का) चार वर्ष का कार्यकाल रह गया है। मैं किसी एक क्षेत्र से संलग्न नहीं होना चाहता हूं्। मैं पूरे उत्तर प्रदेश का भ्रमण करना चाहता हूं और अगर संभव हो तो पूरे देश का। सिंह ने टेलीफोन पर दिये साक्षात्कार में कहा, मैं कोई बडा नेता नहीं हूं लेकिन देश में मेरी कुछ पहचान है। अगर मैं इसका उपयोग कर सकता हूं तो वह मोदी जी के समर्थन में होगा। उन्होंने हाल ही में प्रदेश के राजनीतिक हलकों में उस समय सुगबुगाहट पैदा कर दी, जब वह ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल हुए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नामचीन उद्योगपतियों के बीच अमर सिंह के नाम का उल्लेख किया।