Dakshin Bharat Rashtramat

बच्चों के अंदाज में मिलकर मोदी ने खिलौने से रिझाया बच्ची को

बच्चों के अंदाज में मिलकर मोदी ने खिलौने से रिझाया बच्ची को

झुंझूनू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को महिला दिवस पर बेटी बचाओ बेटी प़ढाओ कार्यक्रम में एक से दो वर्ष की बच्चियों तथा उनकी माताओं से मुलाकात की तथा एक बच्ची से खिलौना लेकर उसे काफी देर तक रिझाते रहे।बेटी बचाओ बेटी प़ढाओ कार्यक्रम में उन २०० महिलाओं को बुलाया गया, जिन्होंने वर्ष २०१५ के बाद बेटी को जन्म दिया। प्रधानमंत्री मंच पर जाने से पहले इन महिलाओं तथा उनकी बच्चियों से मिले। माइक हाथ में लिए श्री मोदी ने बच्चियों से बात की तथा उन्हें बोलने के लिए प्रेरित किया। श्री मोदी बच्चों के अंदाज में ही बच्चियों से मिले तथा एक बच्ची से उसका खिलौना लेकर काफी देर तक उसे रिझाते रहे। बच्ची ने भी अपना खिलौना प्रधानमंत्री से वापस लेने के लिए काफी कोशिश की तथा बाद में वह सफल भी हुईर्। प्रधानमंत्री महिलाओं से भी मिले तथा बेटी बचाओ बेटी प़ढाओ कार्यक्रम के बारे में सवाल पूछे। महिलाएं प्रधानमंत्री के साथ अपने बच्चों को देखकर फूली नहीं समा रही थीं। मंच पर जाते समय एक बार फिर बच्चियां उनके सामने आ गयी तथा उनहें नाच दिखाया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture