Dakshin Bharat Rashtramat

जया बच्चन ने भरा राज्यसभा का नामांकन

जया बच्चन ने भरा राज्यसभा का नामांकन

लखनऊ। बॉलीवुड अदाकारा जया बच्चन ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिये आज समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। जया ने राज्य विधानभवन के सेंट्रल हॉल में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिम्पल यादव, सपा उपाध्यक्ष किरण मय नंदा, सपा राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चैधरी तथा कारोबारी सुब्रत राय सहारा भी मौजूद थे। वर्तमान में भी सपा की राज्यसभा सदस्य जया ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा मैं अपनी उम्मीदवारी के लिये मुलायम सिंह यादव, पार्टी के सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को धन्यवाद देती हूं। मालूम हो कि जया का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture