Dakshin Bharat Rashtramat

रोटोमैक के मालिक, बेटे को एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया

रोटोमैक के मालिक, बेटे को एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने ३,६९५ करो़ड रुपए का ऋण नहीं चुकाने से जु़डे एक मामले में रॉटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी एवं उनके बेटे राहुल को लखनऊ की अदालत में पेश करने की खातिर शुक्रवार को उन्हें एक दिन के लिए सीबीआई की ट्रांजिट रिमांड में भेज दिया। अदालत ने कहा कि कथित रूप से गबन की गई राशि बरामद करने के लिए उत्तर प्रदेश में दोनों की उपस्थिति जरूरी है। दोनों को अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के सामने पेश किया गया था। सीबीआई ने उन्हें लखनऊ ले जाने के लिए अदालत से दो दिन के लिए उनकी ट्रांजिट रिमांड मांगी थी। सीबीआई ने आरोप लगाया कि इस अपराध के वैश्विक प्रभाव हैं तथा उसे आरोपियों के तौर तरीके का पता लगाना है एवं गबन की गई राशि बरामद करनी है जो बैंकों को ठग कर हासिल की गई। मजिस्ट्रेट ने कहा, २४ घंटे के अंदर उन्हें संबंधित अदालत में पेश कीजिए। दोनों आरोपियों को ऋण अदायगी के कथित उल्लंघन को लेकर गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। दोनों की ट्रांजिट रिमांड की मांग करते हुए जांच एजेंसी ने यह भी कहा कि उसे अपराध से प्राप्त राशि बरामद करनी है और ब़डी साजिश का खुलासा करना है। इस सिलसिले में उसे दोनों आरोपियों को न्याय के हित में लखनऊ में विशेष न्यायाधीश एमपी चौधरी की विशेष अदालत में पेश करना है। कोठारी के वकील प्रमोद कुमार दुबे ने अपने मुवक्किल की ओर से कहा, आप अपना चेहरा बचाने के लिए मुझे बलि का बकरा बना रहे हैं क्योंकि आपका एक आरोपी देश से भाग चुका है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture