मोदी के रथ को नहीं रोक सकती तृणमूल कांग्रेस : शाह

मोदी के रथ को नहीं रोक सकती तृणमूल कांग्रेस : शाह

सिलिगु़डी (पश्चिम बंगाल)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस नरेंद्र मोदी के रथ को नहीं रोक सकती और इसको रोकने के लिए पार्टी के प्रयासों के बाद भी बंगाल मेंं कमल खिलेगा।शाह ने नक्सलबा़डी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, तृणमूल कांग्रेस सोच सकती है कि वे मोदी के रथ को रोक सकते हैं लेकिन वे इसे नहीं रोक सकते। वे हमें रोकने का जितना भी प्रयास करेंगे, उतना ही कमल और खिलेगा। शाह ने दावा किया, वर्ष २०१९ में (लोकसभा चुनाव में) पश्चिम बंगाल में भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी। देश के लोग यह देखेंगे। उन्होंने कहा, तृणमूल कांग्रेस हिंसा फैला रही है लेकिन अंतत: बंगाल में भाजपा की जीत पक्की है। इसे कोई नहीं रोक सकता। शाह ने कहा, बंगाल, एक समय विकास में काफी आगे था, अब वह पिछ़ड गया है। बेरोजगारी काफी ब़ढ गई है और तृणमूल कांग्रेस तुष्टीकरण (अल्पसंख्यकों की) नीति का अनुसरण कर रही है। भाजपा प्रमुख तीन दिन की यात्रा पर यहां आए हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने से पहले एक आदिवासी परिवार के घर में दोपहर का भोजन किया। शाह ने कहा कि वह १५ दिन में पांच राज्यों का दौरा करेंगे। उन्होंेने कहा, नक्सलियों ने नक्सलबाडी में अपनी हिंसक गतिविधियों की शुरुआत की थी और अब यहां से विकास तथा प्रगति की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के तहत बंगाल जल्दी ही विकास के रास्ते पर होगा।

About The Author: Dakshin Bharat