सिर में दर्द होने का कारण कान से पहुंची मकड़ी

सिर में दर्द होने का कारण कान से पहुंची मकड़ी

बेंगलूरु। कर्नाटक की रहने वाली लक्ष्मी अपने घर में गहरी नींद में सो रही थी, कि आधी रात को अचानक उसके सिर में दर्द होने लगा। दर्द धीरे-धीरे उसके लिए असहनीय हो गया। उसने अपने पति को बताया तो उसे शीघ्र हॉस्पिटल ले जाया गया। इस खबर को यदि आप हल्के में लेते हैं तो थो़डा संभल जाइए क्योंकि हो सकता है शायद आपके साथ भी कुछ ऐसा न हो जैसा इस औरत के साथ हुआ। हॉस्पिटल जाने के बाद उसे खतरनाक सच्चाई का पता चला कि सिर में दर्द होना इतना खतरनाक हो सकता है। बताया जा रहा है कि पहले सिर दर्द हो रहा था फिर उसे लगा कान में कुछ रेंग रहा है। जब डॉक्टरों ने उसके कान में देखा तो उन्हें भी समझ नहीं आया कि माजरा क्या है। दरअसल उस महिला के कान में एक ब़डी मक़डी किसी तरह चली गई थी, जिसकी वजह से उसे सिर में दर्द हो रहा था। मक़डी निकलने के बाद उसे राहत मिली। हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कान में रेंग रहे इस खतरनाक जीव का एक वीडियो भी बनाया। डॉक्टरों को विश्वास नहीं हो रहा था कि सिर दर्द की एक रोगी के कान से ऐसा भी कुछ जीव निकल सकता है।

About The Author: Dakshin Bharat