पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिश? अवैध वीओआईपी एक्सचेंजों का भंडाफोड़

पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिश? अवैध वीओआईपी एक्सचेंजों का भंडाफोड़

आईएसआई

नई दिल्ली/भाषा। मुंबई पुलिस और सेना के खुफिया विभाग ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संदिग्ध रूप से जुड़े कॉलरों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) एक्सचेंजों का भंडाफोड़ किया है। इसका मकसद रक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां इकट्ठा करना हो सकता है।

रक्षा सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के नोएडा और केरल के चंगारामुकुलम में छापेमारी की गई तथा 100-100 स्लॉट वाले दो सिम बॉक्स, लगभग 200 सिम कार्ड, रूटर, मॉडम और अन्य संचार उपकरण जब्त किए गए।

रक्षा सूत्रों ने कहा कि केरल में गिरफ्तारियां की गई हैं और ऐसे ही अवैध एक्सचेंज चलाने में शामिल और लोगों का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है। इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

About The Author: Dakshin Bharat