Dakshin Bharat Rashtramat

कश्मीर: सीमा पार सूचनाएं भेजने वाला पाकिस्तानी एजेंट गिरफ्तार

कश्मीर: सीमा पार सूचनाएं भेजने वाला पाकिस्तानी एजेंट गिरफ्तार

आईएसआई

जम्मू/भाषा। महत्वपूर्ण सूचनाएं सीमा पार भेजने के आरोप में बुधवार को एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट को यहां गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर सांबा के तरोरे गांव के निवासी पंकज शर्मा को त्रिकुटा नगर पुलिस थानांतर्गत क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि शर्मा कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए काम करता था।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान स्थित अपने आकाओं के संपर्क में था और पैसों के लालच में उन्हें जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों के संवेदनशील ठिकानों के चित्र और वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से भेजता था।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान शर्मा ने सीमा और राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित संवेदनशील पुलों और अन्य ठिकानों के चित्र और सूचनाएं सीमा पार भेजने की बात स्वीकार की।

अधिकारी ने कहा, आरंभिक जांच में आरोपी के दो बैंक खातों में धन के लेनदेन का पता चला है। आरोपी के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए उसे त्रिकुटा नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture