Dakshin Bharat Rashtramat

पश्चिम रेलवे ने कचरा फैलाने वालों से वसूला 5.52 लाख का जुर्माना

पश्चिम रेलवे ने कचरा फैलाने वालों से वसूला 5.52 लाख का जुर्माना

भारतीय रेल.. सांकेतिक चित्र

मुंबई/भाषा। पश्चिम रेलवे के मुंबई खंड ने दो सितंबर से शुरू हुए ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत’ अभियान के दौरान कचरा फैलाने और थूकने वालों से 5.52 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।

रेलवे के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 19 सितंबर तक कचरा फैलाने और थूकने के 2,631 मामले सामने आए हैं।

पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ रवींद्र भकर की ओर से जारी बयान के अनुसार, रेलवे ने सिर्फ एक बार इस्तेमाल किए जा सकने वाले प्लास्टिक की दिक्कतों को लेकर सोशल मीडिया पर ‘मैं हूं प्लास्टिक हटेला’ शीर्षक की शॉर्ट फिल्म अपलोड की है।

उन्होंने कहा कि लोगों को शॉर्ट फिल्म खूब पसंद आ रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture