रिपोर्ट का दावा: इमरान खान की आय तीन साल में तीन करोड़ रुपए घटी!

रिपोर्ट का दावा: इमरान खान की आय तीन साल में तीन करोड़ रुपए घटी!

Imran Khan Pakistan

इस्लामाबाद/(भाषा)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की शुद्ध आय पिछले तीन साल में 3.09 करोड़ रुपए घटी है। जबकि विपक्षी पार्टियों के नेताओं की आय में बढ़ोतरी जारी है। सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए खान की 2015 में आय पाकिस्तानी रुपयों में 3.56 करोड़ रुपए थी। वर्ष 2016 में यह घटकर 1.29 करोड़ रुपए रह गई और 2017 में यह 47 लाख रुपए पर आ गई।

रिपोर्ट में आधिकारिक दस्तावेजों के हवाले से कहा गया है कि 2015 में खान की आय में 10 लाख रुपए से थोड़ी अधिक बढ़ोतरी इस्लामाबाद में एक अपार्टमेंट की बिक्री से हुई थी। इसके अलावा विदेशों से धनादेश के रूप में 98 लाख रुपए प्राप्त हुए।

वर्ष 2016 में उनकी शुद्ध आय घटकर 1.29 करोड़ रुपए रह गई। इसमें 74 लाख रुपए विदेशों से आए थे। वहीं पाकिस्तानी संसद के निचले सदन में प्रतिपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ की शुद्ध आय में लगातार बढ़ोतरी हुई है। 2015 में उनकी आय 76 लाख रुपए थी जो 2017 में बढ़कर एक करोड़ रुपए को पार कर गई।

वर्ष 2015 में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की कुल आय 10.5 करोड़ रुपए रही। इसमें उनकी कृषि से हुई आय भी शामिल है। 2016 में यह बढ़कर 11.4 करोड़ रुपए और 2017 में 13.4 करोड़ रुपए हो गई। उनके पास 7,748 एकड़ भूमि है।

About The Author: Dakshin Bharat