राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, कोई लक्षण नहीं

राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, कोई लक्षण नहीं

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत। फोटो स्रोत: सीएम का फेसबुक पेज।

जयपुर/दक्षिण भारत। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं पाए गए हैं। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।

गहलोत ने बताया, ‘कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।’

बता दें कि इससे पहले, गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत बुधवार को कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। मुख्यमंत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया था, ‘मेरी पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव (लक्षण मुक्त) आ गई हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार पृथक वास में उनका उपचार प्रारम्भ हो गया है।’

About The Author: Dakshin Bharat