Dakshin Bharat Rashtramat

राजस्थान में सार्वजनिक स्थल 31 मार्च तक बंद, 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी: गहलोत

राजस्थान में सार्वजनिक स्थल 31 मार्च तक बंद, 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर/भाषा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लक्ष्य से राज्य के सभी सार्वजनिक स्थलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है और किसी भी स्थान पर 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है।

सरकार ने 18 से 31 मार्च तक सभी पर्यटन स्थलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। उसके बाद इस आदेश की समीक्षा की जाएगी। गहलोत ने सोमवार देर रात कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि रोकथाम ही इस बीमारी से सर्वोत्तम बचाव है।

एक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसे लेकर संवेदनशील है और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए हर संभव एहतियाती कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों, संग्रहालयों, ऐतिहासिक इमारतों, किलों, सार्वजनिक मेलों, पशु हटवाड़ों, पार्क, खेल मैदानों आदि में 50 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सभी पर्यटन स्थलों को 18 से 31 मार्च तक पर्यटकों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि फिलहाल राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है और लगातार एतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture