Dakshin Bharat Rashtramat

प्रदेश में बाल सुरक्षा के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे : मेघवाल

प्रदेश में बाल सुरक्षा के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे : मेघवाल

जयपुर/एजेन्सी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में हर वंचित एवं गरीबी में जीवनयापन करने वाले बच्चे को बाल अधिकार मिले, उसका जीवन स्वस्थ एवं सुरक्षित हो, इसके हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
मेघवाल ने सेव द चिल्ड्रन के इंग्लैण्ड से आए दल और सहयोगी प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृति की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाये जा रहे है। बच्चों का पुर्नवास बडी चुनौती है और हमें इसमें ओर सुदृढ रणनीति बनाकर काम करना है। बच्चों को जागरूक बनाने के लिए स्कूलों में साईबर क्राइम पर अभियान चलाया जाएगा। इंग्लैण्ड से आए 7 सदस्यीय दल में निकोल, रोजी, पासेला, मेवरीन, न, एमा व जॉफ शामिल थे। इस दल ने गांधीनगर स्थित बालिका आवास गृह का दौरा किया और राज्य सरकार द्वारा बाल संरक्षण के हित में चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी हासिल की।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture