बच्चों की मौत मामले में पायलट ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया, कही ये बात

बच्चों की मौत मामले में पायलट ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया, कही ये बात

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

कोटा/भाषा। कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर शनिवार को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बच्चों की मौत के लिए सरकार की जिम्मेदारी और अधिक संवेदनशील होनी चाहिए थी। पायलट ने कहा कि यह कोई छोटी-सी घटना नहीं थी और पूरे मामले में सरकार को जिम्मेदारी तय करनी चाहिए थी।

मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूरे मामले में हमें ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए था।

उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि हमें और अधिक संवेदनशील होना चाहिए था। 13 महीने सत्ता में रहने के बाद तत्कालीन सरकार पर उंगली उठाने का कोई औचित्य नहीं बनता है।

About The Author: Dakshin Bharat