राजस्थान में पटवारी के 3,835 पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान में पटवारी के 3,835 पदों पर होगी भर्ती

सांकेतिक चित्र

जयपुर/भाषा। राजस्थान सरकार पटवारी के 3,835 पदों पर भर्ती करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन रिक्त पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार पूर्ववर्ती सरकार ने पटवारियों के दो हजार पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी थी लेकिन इनमें से एक भर्ती नहीं की गई। मुख्यमंत्री गहलोत ने अब इन दो हजार पदों के साथ ही 1,835 और पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कृषि उपज मंडी समितियों में कनिष्ठ लिपिक के 801 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भिजवाई जाने वाली संशोधित विज्ञप्ति (अर्थना) को मंजूरी दे दी है।

राज्य सरकार द्वारा अति पिछड़ा वर्ग को पांच प्रतिशत तथा सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किए जाने के कारण इस अर्थना में संशोधन किया गया है।

About The Author: Dakshin Bharat