वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद ने काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए जमीन दी

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद ने काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए जमीन दी

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

वाराणसी/भाषा। ज्ञानवापी मस्जिद का संचालन करने वाली समिति ने मस्जिद परिसर के बाहर की जमीन का एक हिस्सा काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को दिया है। इसके बदले मस्जिद समिति को दूसरा भूखंड दिया गया है।

मस्जिद से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मस्जिद द्वारा 1,700 वर्ग फुट की जमीन दी गई है, जिसके बदले में मस्जिद को 1,000 वर्ग फुट जमीन मिली है लेकिन दोनों भूखंड की कीमत बराबर है।

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि मंदिर को दी गई जमीन वक्फ बोर्ड की संपत्ति का हिस्सा है। यह जमीन खरीदी नहीं जा सकती। इस लिए इस जमीन के बदले उतने मूल्य की ही जमीन मस्जिद समिति को सौंपी गई है।

About The Author: Dakshin Bharat