महाराष्ट्र के इस जिले में नवंबर से ही आ रहे कम से मध्यम तीव्रता के भूकंप

महाराष्ट्र के इस जिले में नवंबर से ही आ रहे कम से मध्यम तीव्रता के भूकंप

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

पालघर/भाषा। महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार सुबह 3.5 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि भूकंप डहाणू तालुका के पारसवड़ी इलाके में सुबह आठ बजकर सात मिनट पर आया।

पिछले हफ्ते, जिले में शुक्रवार और शनिवार को हल्की तीव्रता के भूकंप के चार झटके आए थे।पालघर जिला खासकर डहाणू और तलासरी तहसील में नवंबर से ही कम तीव्रता से मध्यम तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat