Dakshin Bharat Rashtramat

पुलिस ने तिरुपति मंदिर में बांधे जाने वाले धागे से मानव कंकाल की पहचान कर सुलझाई गुत्थी

पुलिस ने तिरुपति मंदिर में बांधे जाने वाले धागे से मानव कंकाल की पहचान कर सुलझाई गुत्थी

मुंबई/भाषा। मुंबई के कलीना इलाके में मिले 21 वर्षीय व्यक्ति के कंकाल की प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में कलाई पर बांधे जाने वाले पवित्र धागे की मदद से बृहस्पतिवार को पहचान कर ली गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि पास्कल चौक इलाके में कंकाल के अवशेष मिलने के बाद वकोला पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायतें खंगालनी शुरू कीं। पुलिस को पता चला कि 10 दिन पहले एक व्यक्ति के गुमशुदा होने की शिकायत लिखवाई गई थी, जिसका इस मामले से संबंध हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘उस शिकायत से जुड़े लोगों को कंकाल की पहचान के लिए बुलाया गया, जिन्होंने उसकी कलाई पर बंधे तिरुपति बालाजी मंदिर के धागे और घड़ी से उसको पहचान लिया।’

वकोला थाने के उपनिरीक्षक भरत सत्पुते ने कहा, ‘कंकाल और उसकी पहचान करने वालों का डीएनए मेल खा गया। हम आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रहे हैं।’

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture