Dakshin Bharat Rashtramat

अयोध्या: शिलान्यास कार्यक्रम से मोदी के जाने के बाद ही पहुंचेंगी उमा भारती, ये है वजह

अयोध्या: शिलान्यास कार्यक्रम से मोदी के जाने के बाद ही पहुंचेंगी उमा भारती, ये है वजह
अयोध्या: शिलान्यास कार्यक्रम से मोदी के जाने के बाद ही पहुंचेंगी उमा भारती, ये है वजह

भोपाल/भाषा। भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य लोगों की पांच अगस्त को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम से वापसी के बाद ही रामलला के दर्शन करने पहुंचेंगी।

उमा ने ट्वीट किया, ‘कल जब से मैंने (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाहजी तथा भाजपा के नेताओं के बारे में कोरोना वायरस पॉजिटिव होने का सुना, तभी से मैं अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिए ख़ासकर नरेंद्र मोदीजी के लिए चिंतित हूं। इसीलिए मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मैं अयोध्या में सरयू (नदी) के किनारे पर रहूंगी।’

उन्होंने कहा, ‘मैं भोपाल से आज (सोमवार को) रवाना होऊंगी। कल (मंगलवार) शाम अयोध्या पहुंचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। ऐसी स्थिति में जहां नरेंद्र मोदी और सैकड़ों लोग उपस्थित हों, मैं उस स्थान से दूरी रखूंगी।’

उमा ने कहा, ‘तथा नरेंद्र मोदी और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने पहुंचूंगी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह सूचना मैंने अयोध्या में राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ अधिकारी और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी है कि माननीय नरेंद्र मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम के समय उपस्थित समूह की सूची में से मेरा नाम अलग कर दें।’

इससे एक दिन पहले, उमा ने ट्वीट किया था कि शनिवार को मुझे 4 अगस्त को अयोध्या पहुंचकर 6 अगस्त तक वहां रहने का निर्देश राम जन्मभूमि न्यास की ओर से मिला है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture