Dakshin Bharat Rashtramat

आशा की किरण: देश में यहां शुरू हुआ कोरोना के टीके का मानव परीक्षण, ऐसा रहा प्रभाव

आशा की किरण: देश में यहां शुरू हुआ कोरोना के टीके का मानव परीक्षण, ऐसा रहा प्रभाव
आशा की किरण: देश में यहां शुरू हुआ कोरोना के टीके का मानव परीक्षण, ऐसा रहा प्रभाव

चंडीगढ़/भाषा। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया है कि भारत बायोटेक ने अपने कोविड-19 रोधी टीके कोवेक्सिन का मनुष्य पर परीक्षण शुक्रवार को रोहतक के पीजीआईएमएस में शुरू कर दिया।

विज हरियाणा के गृह एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत बायोटेक के कोरोना वायरस के टीके (कोवेक्सिन) का मनुष्य पर परीक्षण आज पीजीआई रोहतक में शुरू हो गया।’

विज ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज तीन लोगों का पंजीकरण किया गया। किसी पर टीके का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं दिखा।’

भारत बायोटेक को पिछले दिनों ही उसके कोरोना वायरस रोधी टीके कोवेक्सिन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने के लिए देश के दवा नियामक की मंजूरी मिली थी।

देश में इस समय कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सात टीके विकास के विभिन्न स्तर पर हैं जिनमें से दो को मनुष्य पर क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है।

इस महीने की शुरुआत में जाइडस कंपनी ने कहा था कि उसे टीके के मानव पर परीक्षण शुरू करने के लिए प्राधिकारियों से स्वीकृति मिल गई है।

About The Author: Dakshin Bharat