Dakshin Bharat Rashtramat

जम्मू-कश्मीर: सेना ने राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी घुसपैठिए को दबोचा

जम्मू-कश्मीर: सेना ने राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी घुसपैठिए को दबोचा

जम्मू/भाषा। सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घुसपैठिए को नौशेरा सेक्टर में शुक्रवार रात सीमा के इस पार आते देखा गया, जिसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले भी पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार करते समय अब्दुल रहमान (28) नाम के व्यक्ति को 15 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। रहमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नकयाल गांव का रहने वाला है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture