Dakshin Bharat Rashtramat

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, शोपियां जिले में मार गिराए 4 आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, शोपियां जिले में मार गिराए 4 आतंकवादी

श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर स्थित शोपियां के पिंजोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की तरफ से बलों के खोज दल पर गोलियां चलाई जाने और सुरक्षा बलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई किए जाने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गई।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों की पहचान का खुलासा नहीं किया है और न ही उनके संगठन की जानकारी दी है। युवाओं को आतंकवादी संगठनों से जुड़ने से रोकने की नई नीति के तहत ऐसा किया गया है।

पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है। जिले के रेबन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वघोषित कमांडर समेत पांच आतंकवादी मारे गए थे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture