तेज बारिश के साथ चक्रवात ‘अम्फान’ ने भारत और बांग्लादेश के इन इलाकों में दी दस्तक

तेज बारिश के साथ चक्रवात ‘अम्फान’ ने भारत और बांग्लादेश के इन इलाकों में दी दस्तक

कोलकाता/भाषा। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात ‘अम्फान’ ने बुधवार को दोपहर ढाई बजे के करीब पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच दस्तक दी। तेज बारिश और तूफानी हवाओं के साथ अगले चार घंटे में यह चक्रवात और भीषण हो जाएगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात के आगमन के समय इसकी रफ्तार 160-170 किलोमीटर प्रति घंटा थी। आगे इसकी रफ्तार 190 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंचने की आशंका है। सुबह से ही पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश हुई है और तूफानी हवाएं चल रही है। समय के साथ इसकी गति और बढ़ती जा रही है।

मौसम विभाग ने बताया कि दिन में तीन बजकर पांच मिनट पर दमदम हवाई अड्डे पर हवा की रफ्तार 76 किलोमीटर प्रति घंटा थी। आगमन के बाद इसके उत्तर-पूर्वोत्तर हिस्से में बढ़ने का अनुमान है। पूर्वी हिस्से में यह कोलकाता के करीब से गुजरेगा। इससे निचले इलाके में पानी भरने और भारी क्षति की आशंका है।

About The Author: Dakshin Bharat