जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 3 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 3 आतंकवादी ढेर

भारतीय सुरक्षा बल

श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के मंगलवार रात चले अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आतंकवादी मंगलवार को जैनापुरा क्षेत्र के मेल्होरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में मारा गया। वहीं दो आतंकवादी बुधवार को मारे गए।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने तलाश अभियान दल पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। तलाश जारी है और अभियान अब भी चल रहा है।

About The Author: Dakshin Bharat