Dakshin Bharat Rashtramat

चार बच्चों का बाप रचा रहा था दूसरी शादी, पत्नी की सूझबूझ से पहुंच गया जेल!

चार बच्चों का बाप रचा रहा था दूसरी शादी, पत्नी की सूझबूझ से पहुंच गया जेल!

सांकेतिक चित्र

मेदिनीनगर (झारखंड)/भाषा। पलामू जिले में चार बच्चों का बाप दूसरी शादी रचाने के प्रयास में गुरुवार को जेल पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि धोबीडीह गांव के शंभू यादव (44) की पत्नी रीता देवी (39) की लिखित शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि रीता ने आरोप लगाया है कि उसके पति का हरिहरगंज की एक युवती से अवैध संबंध है। उससे शादी करने की मंशा से यादव ने उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की कोशिश भी की है।

पुलिस ने बताया कि यह अवैध रिश्ता दो वर्ष से चल रहा है। इसे लेकर यादव अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था। रीता की शिकायत के अनुसार, 13 फरवरी को यादव ने बेटे परशुराम (12 वर्ष) को चॉकलेट कहकर जहर खिलाने की कोशिश की थी।

उन्होंने बताया कि यादव ने पिछले तीन दिन से पत्नी और एक बेटे एवं तीन बेटियों को घर के कमरे में कैद कर रखा था। पुलिस ने सभी को मुक्त कराकर यादव को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, परशुराम के अतिरिक्त शंभू यादव के कब्जे से आरती (14) अंजलि (8) और चांदनी (6 वर्ष) को मुक्त कराया गया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture