Dakshin Bharat Rashtramat

ट्रंप का दौरा: आगरा के निवासी ‘द बीस्ट’ की झलक पाने को बेताब

ट्रंप का दौरा: आगरा के निवासी ‘द बीस्ट’ की झलक पाने को बेताब

भारत पहुंचे ट्रंप अपने परिवार के साथ करेंगे ताज का दीदार

आगरा/भाषा। ताजमहल का दीदार करने पहली बार आगरा आने जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद खास बख्तरबंद वाहन ‘द बीस्ट’ की एक झलक देखने के लिए यहां के निवासी बेताब हो रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति की लिमोजिन कार को ‘द बीस्ट’ कहा जाता है। आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति की लिमोजिन उनके काफिले का हिस्सा होगी। हालांकि जिला अधिकारियों ने ‘बीस्ट’ के बारे में जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा है।

ट्रंप और उनका परिवार सोमवार को ही आगरा पहुंचेंगे। आठ इंच मोटी बख्तरबंद दीवार वाली बीस्ट की खिड़कियां बुलेटप्रुफ हैं। ताजगंज इलाके में रहने वाले एक छात्र राहुल कुमार ने कहा कि वह बीस्ट की झलक पाने के लिए बेताब है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture