वीडियो: हवाईअड्डे पर ली यात्री की तलाशी तो मूंगफली और बिस्किट से बरसने लगे नोट!

वीडियो: हवाईअड्डे पर ली यात्री की तलाशी तो मूंगफली और बिस्किट से बरसने लगे नोट!

सीआईएसएफ द्वारा जारी किए गए वीडियो से लिया गया एक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। दिल्ली हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एक यात्री से मूंगफली और बिस्किट में छिपाकर रखी गई 45 लाख रुपए मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सुरक्षा बलों को मुद्रा तस्करी के इस नए तरीके का पता मंगलवार शाम को उस वक्त चला जब मुराद आलम की ‘संदिग्ध’ गतिविधियों के आधार पर उन्होंने उससे पूछताछ की।

वह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के टर्मिनल-3 पर दुबई के लिए एअर इंडिया का विमान लेने वाला था। सीआईएसएफ के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने बताया, ‘यात्री के बैग की गहन जांच करने पर मूंफलियों, बिस्किट के पैकेटों और अन्य खाद्य सामग्री में छिपाकर रखी गई विदेशी मुद्रा बरामद हुई।’

https://platform.twitter.com/widgets.js

हेमेंद्र सिंह ने बताया, तस्करी के इरादे से विदेशी मुद्रा छिपाने का यह खास और अनोखा तरीका है। सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि जब्त मुद्रा की कीमत करीब 45 लाख रुपए है। यात्री तथा मुद्रा को जांच के लिए सीमाशुल्क अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है।

About The Author: Dakshin Bharat