Dakshin Bharat Rashtramat

उत्तर प्रदेश में पीएफआई से जुड़े 25 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में पीएफआई से जुड़े 25 लोग गिरफ्तार

सांकेतिक चित्र

लखनऊ/भाषा। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के लगभग 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि अब तक पीएफआई से संबद्ध 25 लोगों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि ये लोग राज्य के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार हुए हैं और आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा में पीएफआई के शामिल होने का संदेह है। उत्तर प्रदेश पुलिस इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग पहले ही कर चुकी है।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने मंगलवार को कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएफआई, स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया (सिमी) का नया स्वरूप है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुई हिंसा में पीएफआई की भूमिका साबित हो गई है और जांच से सत्यता सामने आ रही है। मौर्य ने कहा कि अगर सिमी किसी अन्य स्वरूप में फिर से सामने आता है तो उसे कुचल दिया जाएगा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture