Dakshin Bharat Rashtramat

दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में स्थानीय आतंकवादी ढेर

दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में स्थानीय आतंकवादी ढेर

भारतीय सेना

श्रीनगर/भाषा। दक्षिण कश्मीर के अवंतिपुरा में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अवंतिपुरा के चूरस्वू गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की पहचान शाहिद के तौर पर हुई हैं, जो अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया था लेकिन उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी और थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद ही वह मारा गया।

About The Author: Dakshin Bharat