मुनव्वर राणा की बेटियों ने पुलिस से की अभद्रता, एफआईआर दर्ज

मुनव्वर राणा की बेटियों ने पुलिस से की अभद्रता, एफआईआर दर्ज

शायर मुनव्वर राणा

लखनऊ/दक्षिण भारत। शायर मुनव्वर राणा की दो बेटियों द्वारा पुलिस के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है, जिसके बाद शायर की इन बेटियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, लखनऊ स्थित घंटाघर पर मुनव्वर राणा की ये बेटियां अन्य महिलाओं के साथ सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थीं।

आरोप है कि इस दौरान इन्होंने महिला कांस्टेबल के साथ अभद्रता की। एक रिपोर्ट के अनुसार, सुमैय्या राणा और फौजिया राणा जो कि शायर मुव्वर राणा की बेटियां हैं, के साथ दो और महिलाएं घंटाघर पर मौजूद थीं। इस दौरान उन्होंने एक महिला कांस्टेबल के साथ अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 188 एवं धारा 353 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

बताया गया है कि शायर की दोनों बेटियों सहित 16 प्रदर्शनकारी महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटनाक्रम पर लखनऊ पुलिस की दलील है कि इन प्रदर्शनों से आम जनता में भ्रामक बातों के जरिए डर फैलाने की कोशिश की जा रही है।

वहीं, एडिशनल डीसीपी (पश्चिम लखनऊ) विकास चंद्र त्रिपाठी ने स्पष्ट किया है कि जिन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि उप्र में सीएए के नाम पर तोड़फोड़, आगजनी, हुड़दंग मचाने और अफवाह फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उत्पाती तत्वों को नोटिस भेजे जा रहे हैं ताकि उनसे संबंधित राशि की वसूली की जा सके।

इसी सिलसिले में रविवार को धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में तीन एफआईआर दर्ज की गईं। इनमें 24 लोग नामजद किए गए, वहीं 135 अज्ञात हैं; पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।

About The Author: Dakshin Bharat