Dakshin Bharat Rashtramat

असम में मोबाइल इंटरनेट से प्रतिबंध हटा

असम में मोबाइल इंटरनेट से प्रतिबंध हटा

सांकेतिक चित्र

गुवाहाटी/भाषा। असम में शुक्रवार को मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर 10 दिन पहले यहां इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई थी।

निजी टेलिकॉम संचालक एयरटेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह नौ बजे प्रतिबंध हटा दिया गया।उन्होंने कहा, चूंकि हमें इंटरनेट बंद करने का कोई नया आदेश नहीं मिला था, इसलिए हमने सुबह नौ बजे से प्रतिबंध हटा दिया।

राज्य सरकार ने कहा था कि मोबाइल इंटरनेट सेवा शुक्रवार से बहाल कर दी जाएगी, हालांकि गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार शाम पांच बजे ही इंटरनेट सेवा बहाल करने के आदेश दे दिए थे। असम में ब्रॉडबैंड सेवा पहले ही बहाल हो चुकी है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture