Dakshin Bharat Rashtramat

इंदौर: कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे ने नगर निगम अधिकारी को बैट से पीटा, गिरफ्तार

इंदौर: कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे ने नगर निगम अधिकारी को बैट से पीटा, गिरफ्तार

वायरल वीडियो में आकाश विजयवर्गीय

इंदौर/भाषा। जर्जर मकान ढहाने गई इंदौर नगर निगम की टीम के साथ विवाद के दौरान बुधवार को भाजपा के स्थानीय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने शहरी निकाय के एक अफसर को क्रिकेट बैट से पीट दिया। आकाश, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं।

चश्मदीद लोगों ने बताया कि नगर निगम की टीम गंजी कंपाउंड क्षेत्र में एक जर्जर मकान को ढहाने पहुंची थी। रहवासियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान शहर के क्षेत्र क्रमांक-तीन के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय भी वहां पहुंच गए और टीम को कथित तौर पर चेतावनी दी कि अगर वह जल्द नहीं लौटी, तो परिणाम के लिए वह खुद जिम्मेदार होगी।

उन्होंने बताया कि भारी हंगामे के बीच विजयवर्गीय के समर्थकों ने नगर निगम टीम के साथ लाई गई अर्थ मूविंग मशीन की चाबी निकाल ली। इस पर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान भाजपा विधायक हाथ में क्रिकेट का बैट लेकर आए और मोबाइल फोन से बात कर रहे एक निगम अधिकारी को बैट से पीटना शुरू कर दिया। भाजपा विधायक के समर्थकों ने भी इस अधिकारी से मारपीट और गाली-गलौज की। मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर हालात पर काबू पाया।

इस घटना के बाद विजयवर्गीय अपने समर्थकों के साथ एमजी रोड पुलिस थाने पहुंच गए। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय भाजपा नेता भी पुलिस थाने पहुंच गए। इस बीच, अपने सहकर्मी से भाजपा विधायक की मारपीट से गुस्साए नगर निगम कर्मचारियों ने निगम परिसर में काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

About The Author: Dakshin Bharat