वाराणसी/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और उन्होंने बाबतपुर हवाईअड्डे पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया।
वाराणसी के एकदिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री पूर्वाह्न करीब पौने 11 बजे बाबतपुर हवाईअड्डा पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने उनकी अगवानी की।
इसके बाद मोदी ने हवाईअड्डे पर लाल बहादुर शास्त्री की 18 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री और सुनील शास्त्री भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार वाराणसी के दौरे पर आए मोदी यहां भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे और पौधरोपण मुहिम भी शुरू करेंगे।