Dakshin Bharat Rashtramat

खराब आर्थिक स्थिति वाले पद्म पुरस्कार विजेताओं को 10,000 रु. प्रतिमाह देगी ओडिशा सरकार

खराब आर्थिक स्थिति वाले पद्म पुरस्कार विजेताओं को 10,000 रु. प्रतिमाह देगी ओडिशा सरकार

सांकेतिक चित्र

भुवनेश्वर/भाषा। खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहे पद्म पुरस्कार विजेताओं को ओडिशा सरकार ने हर महीने 10,000 रुपए की वित्तीय सहायता देने का फैसला लिया है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संस्कृति विभाग की ओर से इस संदर्भ में रखे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि पटनायक ने ही संस्कृति विभाग से कहा था कि वह पद्म पुरस्कार विजेताओं की माली हालत की समीक्षा करे और इसकी जानकारी दे। पद्म श्री से सम्मानित हलधर नाग, दैतारी नाइक, कमला पुजारी और जितेन्द्र हरीपाल अपनी खस्ता माली हालत को लेकर खबरों में थे।

2018 में पद्म श्री पाने वाने आदिवासी किसान 75 वर्षीय नाइक ने हाल ही में कहा था कि वह अपना सम्मान वापस लौटा देंगे क्योंकि सम्मानित होने के बाद गांव के लोग उन्हें काम नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा था कि लोग मुझे काम नहीं दे रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है यह मेरे लिए उचित नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक राज्य के 84 लोगों को पद्म श्री सम्मान मिला है जिनमें से 45 का निधन हो चुका है। बाकी 35 में से कुछ की माली हालत ठीक नहीं है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture