Dakshin Bharat Rashtramat

ममता के इस्तीफे की पेशकश को भाजपा ने बताया ‘नाटक’

ममता के इस्तीफे की पेशकश को भाजपा ने बताया ‘नाटक’

प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता/भाषा। भाजपा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद से ममता बनर्जी के इस्तीफे की पेशकश को नाटक करार दिया। पार्टी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार खुद ही गिर जाएगी और इसके लिए भाजपा को कुछ करने की जरूरत नहीं है।

लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहने के कारण बनर्जी ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन तृणमूल ने उसे अस्वीकार कर दिया।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, यह अच्छा है कि उन्होंने कम-से-कम अपनी हार स्वीकार की, लेकिन केवल सहानुभूति बटोरने के लिए उन्होंने पद छोड़ने का नाटक किया।

विजयवर्गीय ने कहा कि बनर्जी की सरकार खुद गिर जाएगी और इसके लिए भाजपा को कुछ करने की जरूरत नहीं है।उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा अगर उनकी सरकार गिराने की कोशिश करती है तो वह उसकी गलती होगी।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture