आतंकवादी बनने पाकिस्तान जा रहे 4 युवकों को एलओसी पर दबोचा

आतंकवादी बनने पाकिस्तान जा रहे 4 युवकों को एलओसी पर दबोचा

सांकेतिक चित्र

श्रीनगर/भाषा। आतंकवाद से जुड़ने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने की कोशिश कर रहे चार युवकों को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हिरासत में लिया गया और बाद में उनके परिवारों को सौंप दिया गया।

उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए 79 माउंड ब्रिगेड के कमांडर गिरीश कालिया ने बताया कि सेना ने शुक्रवार को इन युवाओं को एलओसी के पास हिरासत में लिया और शनिवार को उन्हें उनके परिवारों के हवाले कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि सेना को सूचना मिली थी कि स्थानीय आतंकवादियों एवं उनके साथियों के बहकावे में आ कर वे हिंसा की राह पर जाने वाले हैं।

कालिया ने कहा, हमने उन्हें गलत राह चुनने से रोकने के लिए तेजी से काम किया और बोनियार के लिम्बर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास से शुक्रवार को उन्हें पकड़ा गया।

सैन्य अधिकारी ने बताया कि युवाओं को उचित काउंसलिंग के बाद उनके परिवारों को सौंप दिया गया। उन्होंने युवाओं से आतंकवादियों के दुष्प्रचार के बहकावे में नहीं आने की अपील की।

About The Author: Dakshin Bharat