घर की टंकी से चोरी हुआ 300 लीटर पानी, मामला पुलिस तक पहुंचा

घर की टंकी से चोरी हुआ 300 लीटर पानी, मामला पुलिस तक पहुंचा

पानी.. प्रतीकात्मक चित्र

नासिक/भाषा। महाराष्ट्र के जल संकट से ग्रस्त नासिक जिले में एक व्यक्ति ने अपने घर से पानी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार धुसर ने दर्ज शिकायत के हवाले से सोमवार को कहा कि मनमाड शहर के श्रावस्ती नगर निवासी विलास अहिरे ने दावा किया कि क्षेत्र में जल संकट के मद्देनजर उसने अपने घर की छत पर दो टंकियों में लगभग 500 लीटर पेयजल का संग्रह किया था।

उसने शनिवार को टंकियों की जांच की तो उनमें काफी कम पानी मिला। धुसर ने कहा कि अहिरे ने मनमाड थाने में टंकियों से लगभग 300 लीटर पानी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है। स्थानीय नगर निकाय के एक सूत्र के अनुसार, मनमाड शहर को पेयजल की आपूर्ति नियमित तौर पर नहीं हो पाती है क्योंकि पास में स्थित वागदर्डी बांध का जलस्तर पिछले साल कम बारिश के कारण काफी नीचे चला गया है।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

About The Author: Dakshin Bharat