Dakshin Bharat Rashtramat

अनंतनाग में सुरक्षाबलों का जोरदार प्रहार, मुठभेड़ में मार गिराया एक आतंकी

अनंतनाग में सुरक्षाबलों का जोरदार प्रहार, मुठभेड़ में मार गिराया एक आतंकी

भारतीय सेना

अनंतनाग। पाकिस्तान में इमरान खान प्रधानमंत्री बनने के बाद चाहे शांति की कितनी ही बड़ी बातें कर लें, उनकी ओर से आतंकवादियों को संरक्षण देने का सिलसिला नहीं थम रहा है। यहां भारतीय सेना आतंकियों को उनके असल अंजाम तक पहुंचा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है। यह आतंकी मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुई।

जानकारी के अनुसार, इस इलाके में करीब तीन आतंकियों के छुपे होने की खबर थी। उनमें से एक मारा गया है। ये पंक्तियां लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। सुरक्षाबलों को देर रात खबर मिली थी कि अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में आतंकी छुपे हुए हैं। खबर मिलते ही सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने एक संयुक्त सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया।

सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों के चारों ओर घेरा डाल दिया। उसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकी चारों ओर से घिर चुके थे तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं। सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक आतंकी मारा गया। यहां सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके की इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। सुरक्षाबल आतंकियों का सफाया करने के लिए पूरी ताकत से जुटे हैं।

उल्लेखनीय है कि ईद-उल-अज़हा के मौके पर भी जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाज अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आए थे। उस रोज काफी उत्पात मचाया और एक पुलिसकर्मी की उस वक्त हत्या कर दी जब वह नमाज पढ़कर आ रहा था। पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके और कुख्यात आतंकी संगठन आईएस के झंडे लहराए थे। ईद से पहले आतंकियों ने भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पूरे देश में आवाज उठने लगी कि इन पत्थरबाजों पर सख्ती बरती जाए।

गुरुवार रात को ही आतंकियों ने वन विभाग के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इन आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा है। अधिकारी का नाम तारीक अहमद मलिक है। वे गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्होंने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़िए:
– पुलिस स्टेशन में आया विचित्र पार्सल, खोला तो निकला 6 फीट लंबा भयानक सांप
– बच्ची ने कहा- ‘मां, नवाज़ शरीफ़ ने कौम को लूटा, आपने मेरे पैसे लूट लिए!’ वायरल हुआ वीडियो
– बकरा लेकर मालिक को ठग ने थमा दिया काला कुत्ता, जब भौंका तो हुआ खुलासा!
– मालिक ने वेतन में ​थमाए 6 रुपए, आहत कर्मचारी ने लगा ली फांसी

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture