Dakshin Bharat Rashtramat

फूलपुर उपचुनाव उत्तर प्रदेश की राजनीति का आगाज होगा : राज बब्बर

फूलपुर उपचुनाव उत्तर प्रदेश की राजनीति का आगाज होगा : राज बब्बर

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने रविवार को कहा कि फूलपुर उप चुनाव सिर्फ वर्ष २०१९ के आम चुनाव का ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की राजनीति का भी आगाज होगा। इसमें वर्ष २०१९ के लिए दोबारा इलाहाबाद फैसला करेगा। फूलपुर सीट पर आगामी ११ मार्च को होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा के लिए प्रचार करने आए राज बब्बर ने कहा, यह चुनाव हम कार्यकर्ता के तौर पर ल़डेंगे और हमारे बीच कोई भी नेता के रूप में लोगों से अनुरोध नहीं करेगा। हम वार्ड स्तर पर स्थानीय लोगों के साथ बैठकें करेंगे। हमें लोगों का विश्वास जीतना है ना कि लाउडस्पीकर का। यह पूछे जाने पर कि पार्टी यह चुनाव किसी के साथ गठबंधन में क्यों नहीं ल़ड रही है, उन्होंने कहा, इस चुनाव से किसी की सरकार नहीं बनने वाली है, किसी की सरकार नहीं गिरने वाली है लेकिन यदि हमारी पार्टी का उम्मीदवार जीतता है तो हम इलाहाबाद का गौरव वापस लाने की दिशा में आगे ब़ढेंगे। उन्होंने कहा, हम सांसद जीतने नहीं आए हैं, बल्कि इलाहाबाद की अस्मिता की ल़डाई ल़डने आए हैं। कांग्रेस पार्टी कभी भी कैडर की पार्टी नहीं रही है, बल्कि विचारों की पार्टी रही है। इस बीच, फिल्म अभिनेता रहे राज बब्बर ने अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, श्रीदेवी के निधन से फिल्म उद्योग बहुत आहत है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उनकी दोनों बच्चियों को इस दुख की घ़डी को सहन करने की क्षमता दे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture