Dakshin Bharat Rashtramat

अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीट राजद की झोली में

अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीट राजद की झोली में

पटना। बिहार की लोकसभा औैर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना में अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट राजद की झोली में गयी है, जबकि भभुआ से भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। अररिया से राजद प्रत्याशी सरफराज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह को ६१७८८ मतों से पराजित किया। सरफराज को ५०९३३४ मत प्राप्त हुए और प्रदीप सिंह ने ४४७५४६ मत हासिल किए। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू उम्मीदवार अभिराम शर्मा को ३५३३३ मतों से हराया। यादव को ७६५९८ मत प्राप्त हुए वहीं शर्मा को ४१२६५ मत हासिल हुए जबकि भाकपा माले उम्मीवार कुंती देवी ८४९८ मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। भभुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवर शंभू पटेल को १४८६६ मतों से परास्त किया। रिंकी को ६४४१३ मत प्राप्त हुए वहीं पटेल को ४९५४७ मत मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह ३६९० मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। अररिया से सात उम्मीदवार, जहानाबाद से १४ उम्मीदवार तथा भभुआ से १७ उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture