मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की शुरुआत
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की शुरुआत
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार देर शाम राजधानी जयपुर के लोगों स्मार्ट सिटी का तोहफा देने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई कार्यों का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री राजे ने अजमेरी गेट पर आयोजित कार्यक्रम में अजमेरी गेट पर बने जंक्शन कार्य और जूमकार के सहयोग पब्लिक साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट का रिमोट का बटन दबाकर उद्घाटन किया। वसुंधरा राजे ने परकोटे की गलियों में फैले बिजली के तारों के जाल को भूमिगत करने और सी स्कीम नाले और जेएलएन मार्ग पर नालों को ़ढककर बनने वाले कियोस्क बनाने और परकोटे के एवीडी क्षेत्र में २४ घंटे पानी की सप्लाई की परियोजना का शिलान्यास किया।इस मौके पर जयपुर के महापौर अशोक लाहोटी ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जयपुर के लोगों को हफ्ते में सभी दिन २४ घंटे बिजली पानी की सप्लाई मिलेगी। उन्होंने बताया कि शहर में २५ जगहों पर साइकिल स्टेंड बनेंगे जहां से लोग १० रुपए प्रतिघंटा के हिसाब से साइकिल किराये पर ले जयपुर में घूम सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने जयपुर की जनता से जयपुर की सफाई के लिए लोगों का धन्यवाद किया है। इस दौरान जयपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ रवि जैन ने सीएम राजे को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तमाम कार्यो की जानकारी दी। इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा, विधायक मोहनलाल, सुरेंद्र पारीक, महापौर अशोक लाहोटी, उपमहापौर मनोज भारद्वाज सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Latest News
