Dakshin Bharat Rashtramat

केरल में पालतू कुत्तों के लिए जल्द आएगा कानून

केरल में पालतू कुत्तों के लिए जल्द आएगा कानून

तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने बुधवार को कहा कि वह पालतू कुत्तों के लिए एक व्यापक कानून लाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। हाल ही में वायंद जिले में दो पालतू कुत्तों के काटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री पिन्नाराई विजयन ने प्रदेश विधानसभा को बताया, लोगों पर हमलों के ब़ढते मामलों को देखते हुए पालतू कुत्तों के लिए एक व्यापक कानून पर विचार किया जा रहा है। वह माकपा के सीके शशिन्धरन के उस प्रतिवेदन पर जवाब दे रहे थे जिसमें माकपा नेता ने वायंद जिले के व्यथिरी में बीते सोमवार को दो पालतू कुत्तों द्वारा काटने से एक ६५ वर्षीय महिला की मौत की तरफ सदन का ध्यान आकर्षित किया था। इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मृत महिला के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने पर विचार करेगी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture