Dakshin Bharat Rashtramat

सपा सांसद ने प्रधानमंत्री के भाई के लिए कहे जाति सूचक शब्द

सपा सांसद ने प्रधानमंत्री के भाई के लिए कहे जाति सूचक शब्द

गांधीनगर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए जाति सूचक शब्द का उपयोग करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने उन्हें करारा जवाब दिया है। सपा सांसद ने पीएम मोदी की जाति का उल्लेख करते हुए बयान दिया था जिसके जवाब में प्रह्लाद मोदी ने ललितपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि इतिहास जानता है कि एक तेली ने अपना सब कुछ कुर्बान करके हिंदुओं को बचाने का काम किया था। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि तेली समाज के लोगों के मन में राष्ट्र के लिए सर्वस्व कुर्बान करने की भावना होती है। उन्होंने कहा कि आप महाराणा प्रताप को याद कीजिए। हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप काफी हताश हो गए थे। उनका रास्ता छिन्न-भिन्न हो चुका था और राजकोष में पैसे भी नहीं थे। ऐसे में राष्ट्रभावना से प्रेरित समाज का एक बेटा भामाशाह जो जन्म से तेली था ने, अपना सब कुछ महाराणा साहब के चरणों में रखकर दिया और हिंदुओं को बचाने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि आप सोचिए, मगध नरेश का अभिमान तोड़ने के लिए चाणक्य पूरे हिंदुस्तान में घूमा था। यह सोचते हुए कि कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाए, जिसको मैं तैयार करूं और मगध नरेश को पराजित करूं, और उसको कौन मिला? चाणक्य को तेली का बेटा चंद्रगुप्त मौर्य मिला।
उन्होंने आगे कहा, आप इस समाज का मजाक मत उड़ाइए। इस समाज को लेकर ऐसा नहीं समझिए कि उसके कपड़े तेल वाले हैं, यह समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित होने वाला समाज है। देश को आजादी दिलाने के लिए आपको गांधी जी मिले, मोहनदास करमचंद गांधी, यह गांधी जी भी तेली थे। उल्लेखनीय है कि नरेश अग्रवाल ने लखनऊ में हाल ही में वैश्य महासम्मेलन के अधिवेशन के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए पीएम मोदी के लिए जातिसूचक शब्द का उपयोग किया था और उन्हें वैश्य समाज का हिस्सा मानने से इंकार कर दिया था। अग्रवाल के इस बयान पर साहू समाज के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी और उनकी आलोचना की थी। साहू समाज ने इस बयान के लिए अग्रवाल से माफी मांगने को भी कहा था।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture